City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस बनकर युवक को लूट रहे थे 3 अपराधी, ग्रामीणों ने खदेड़कर दबोचा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस बनकर युवक को लूट रहे थे 3 अपराधी, ग्रामीणों ने खदेड़कर दबोचा.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेतिया में पुलिस के भेष में लूटपाट मचानेवाले एक गिरोह को लोगों ने ही धर दबोचा है. खबर के अनुसार कुछ अपराधी अपने को पुलिसवाला बताकर एक युवक को लूट रहे थे .युवक ने हंगामा कर दिया. फिर क्या था स्थानीय लोग धमक गए और लूटेरों को धर दबोचा. ग्रामीणों ने लूटेरों को जमकर धो दिया. युवक से लूटा गया 20 हजार रुपया और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. वहीं, अपराधी के पास से एक देशी कट्टा के साथ 4 गोली भी मिला है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी कैनाल नहर के पास की है.

त्रिवेणी कैनाल नहर व पंडई नदी के सायफन के पास तीन अपराधी खड़े थे. इसी बीच श्री रामपुर गांव का अनिल साह अपनी बहन के घर से साइकिल से घर लौट रहा था. तभी मेघौली के पास खड़े तीन अपराधियों ने खुद को पुलिस बताकर अनिल का झोला चेक करने लगा.अपराधियों ने इसमें रखा 20 हजार रूपया ले लिया. बाद में वे अनिल साह का मोबाइल भी छीनने लगे. तभी गांव के कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे जिसे देखकर अनिल ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाने लगा. इससे डरकर तीनों अपराधी भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर एक अपराधी को पकड़ लिया और उसे पीटते हुए श्री रामपुर गांव लेकर आ गए.

ग्रामीणों ने लूटेरों को पकड़कर  गौनाहा पुलिस को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगो के चंगुल से आरोपी को छुड़ाया.  मौके पर पहुंचे नरकटियागंज एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया की अपराधी की पहचान की जा रही है. अपराधी ने अपने साथियों का नाम भी बताया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.अपने को पुलिस बताकर लोगों से चेकिंग के नाम पर लूटमार मचाने की घटना से लोग दहशत व्याप्त है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.