कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीसीसीएल के भाटडीह ओपी अंतर्गत मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी पर हथियारबन्द अपराधी खदान के स्टोर रूम और बैट्री घर में घुस गए और सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर हजारों रुपये का सामान लूट ले गए। घटना बुधवार रात की है। कोलियरी में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगभग 25 की संख्या में थे। उन्होंने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं, कभी नगदा खदान तो कभी अन्य बन्द पड़े कोलियरियों में होती रहती हैं। कर्मचारी ऐसे ही मार खाते रहते हैं मगर बीसीसीएल प्रबंधन इसे लेकर कोई प्रबंध नहीं करता।