सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में ‘सात निश्चय’ योजना में लूट खसोट मची हुई है. मामला गया के गुरुआ से जुड़ा है, जहां मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में लूट की बानगी देखने को मिली है. गया जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत पलुहारा पंचायत के बेलदार बिघा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल स्कीम वाला काम हुआ था. धूमधाम से इस काम के बाद टंकी का उद्घाटन भी हुआ लेकिन इस योजना के तहत लगाया गया जल मीनार उदघाटन कुछ दिन बाद ही जमींदोज हो गया.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ महीने पूर्व यह टंकी चालू हुआ था. रोज की तरह रविवार को जैसे ही टंकी में पानी भरने के लिए मोटर ऑन किया गया पांच मिनट बाद ही टंकी टूटकर नीचे गिर गया. टंकी गिरने की आवाज हुई तो वहां आसपास अफरा – तफरी मच गई. संयोग था कि, जिस वक्त पानी भरने के लिए मोटर ऑन किया गया था उस वक्त वहां कोई नहीं था, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
सात निश्चय योजना के तहत जलापूर्ति के लिए जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत कई जल मीनार बनाए गए हैं साथ ही टंकी भी लगाए गए हैं. इस विकास कार्य में संवेदक अधिक पैसे बचाने के लिए लगातार घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पहले भी बिहार के खगड़िया में ऐसी ही घटना सामने आई थी जब मोटर ऑन करते ही पानी की टंकी जमीन पर आ गिरी थी.