सिटीपोस्टलाईव:पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा स्थित सुनिष्का गैस एजेंसी में गुरुवार की दोपहर दो बजे दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने कर्मचारियों की पिटाई कर तीस हजार रुपये लूट लिए. इस गैस एजेंसी से लगभग एक माह पूर्व चोरों ने लगभग पांच लाख की संपत्ति व सीसीटीवी चोरी कर ली थी.सूचना के बाद पहुंचे एएसपी बलिराम प्रसाद चौधरी व बाईपास थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कर्मचारियों से अपराधियों का हुलिया पूछ छापेमारी में जुटे हैं लेकिन अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है.
गैस एजेंसी संचालक सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे दो बाइक पर सवार पांच युवक पहुंचे और बाइक बाहर खड़ी कर पांचों बदमाश एजेंसी के अंदर घुसे और काउंटर पर बैठे कर्मी मनोज कुमार के सिर में कट्टा सटा दिया. मनोज को चुप देख बदमाश कंप्यूटर पर काम कर रहे कर्मी शंभू व गैस वेंडर कुंदन की पिटाई करने लगे. आनन-फानन में हथियारबंद अपराधियों ने सीडीआर के तार को काट दिया और काउंटर में रखे नकद रुपये निकाल लिए. इसके बाद दोनों बाइक पर सवार हो पांचों बदमाश बाईपास थाना मार्ग होते एनएच होते आराम से निकल गए.मनोज ने बताया कि अपराधियों के भागने के बाद उसने उनका पीछा करते हुए हल्ला भी किया लेकिन बदमाशों के हाथों में पिस्तौल देख वह लौट गया.