सिटी पोस्ट लाइव: नालंदा का चर्चित एलआईसी के विकास अधिकारी हत्या कांड के मुख्य आरोपी एलजेपी नेता छोटे लाल यादव को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद देर रात पुलिस बिहार थाने लाई, जहां एलजेपी नेता से पूछताछ की जा रही है. आज छोटे लाल यादव को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया जाएगा. दरअसल, छोटे लाल यादव की गिरफ्तारी मौका-ए-वारदात पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और तस्वीरों के आधार पर की गई है.
एलजेपी नेता और उनके गुर्गों द्वारा लाठी डंडे और रॉड से न केवल एलआईसी के विकास अधिकारी प्रवीण कृष्ण को मौत के घाट उतार दिया गया बल्कि उनके दो भाइयों की भी बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई. जिससे एलआईसी के विकास अधिकारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि उनके दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दरअसल, पूरा मामला इस इलाके की 5 कट्ठा जमीन की है, जिस पर एलजेपी नेता ने कब्जा जमा लिया था. कोर्ट के फैसले के बाद तीनो भाई अपनी जमीन को जेसीबी मशीन से समतल करा रहे थे, उसी समय लाठी-डंडे से लैस होकर छोटे लाल यादव पहुंचे और खुलेआम तीनों की बेरहमी से पिटाई की थी. जिसके बाद यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इन सारे बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के एसपी एस हरिप्रसाद ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि, प्रवीण कृष्ण की 5 कट्ठा जमीन है, जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था कोर्ट का निर्णय उनके पक्ष में होने के बाद अपने भाइयों के साथ जेसीबी मशीन को लेकर जमीन को समतल करवा रहे थे उसी समय इन पर और इनके दो भाइयों पर कातिलाना हमला किया गया. जिसमें प्रवीण कृष्ण की मौत हो गई जबकि उनके दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. प्रवीण कृष्ण दिल्ली में भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी थे. छोटे लाल यादव की गिरफ्तारी के बाद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
इस दौरान बीच-बचाव में आए एलआईसी के सहायक प्रबंधक और फ्लाइंग कैप्टन भी जख्मी हो गए थे. जिस वक्त यह घटना घटी थी उस वक्त उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो चुकी थी. इसी दौरान लोजपा नेता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तीनों भाइयों के ऊपर लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया था. जिसे तीनो भाई में से एक भाई एलआईसी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के रिश्तेदारों के द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिया गया. दबंगों ने एलआईसी अधीकारी को तब तक लाठी डंडे से पीटा तब तक उनकी मौत नहीं हुई. दबंगों के डर से आसपास के लोग तमाशबीन बन खड़े रहे. जिसके कारण उन्होंने ने तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं वीडियो में दिखाया गया है कि, किस तरह से चंद लोग एलआईसी अधिकारी के शव को टांग कर लाते नजर आ रहे हैं.