VIDEO-पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बाइक चोर की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद

City Post Live

पटना के अगमकुवां थाना क्षेत्र में बाईक चोर की लाईव तस्वीर कैमरे में कैद

सिटी पोस्ट लाईव : पटना सिटी के अगमकुवां थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर 6 के एमआईजी से एक बाइक की  चोरी कर रहे बाईक चोर को लोगों ने देख लिया .फिर क्या था शुरू हो गई चोर को रंगेहाथ दबोचने की कोशिश .चोर आगे और सैकड़ों लोग उसके पीछे .जब चोर को लगा कि एक बाईक के चक्कर में वह पकड़ा जाएगा तो उसने बीच रास्ते पर बाइक छोड़ दिया और भाग खड़ा हुआ. बाईक चोरी और चोर का लोगों द्वारा पीछा किये जाने की लाईव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

चोर सीसीटीवी कैमरे में बाईक की चोरी करते कैद हो गया है.लेकिन इसबार इस मोहल्ले के लोगों ने इस मामले का एफआईआर थाने  में दर्ज नहीं करवाई है.लोगों का कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है.वो खुद चोर की तलाश करेगें. आखिर ऐसा क्या हो गया कि   चोरी की वारदात का प्रमाण होने के वावजूद थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया  ? लोगों का कहना है कि पुलिस ऐसे मामलों में बिल्कुल  कोई कारवाई नहीं करती.24 मई को बाईक चोरी की ऐसी ही वारदात हुई थी. चोर  बाईक चोरी करने के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चुराते एक दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. मामला थाने पहुंचा .लेकिन सीसीटीवी फूटेज होने के वावजूद पुलिस ने आजतक कुछ नहीं किया.

लोगों का आरोप है कि चोरों के साथ पुलिस की मिलीभगत है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस चोरों को पकड़ने की बजाय उनकी पहचान कर उनके साथ सौदा कर लेती है. इसबार इसीलिए लोगों ने बाईक चोरी का सीसीटीवी फूटेज पुलिस को नहीं सौंपने का फैसला लिया है. लोगों का पुलिस के ऊपर से उठता भरोसा पटना एसएसपी मनु महाराज के लिए एक बड़ी चुनौती है ,जो दिन रात अपराध पर नियंत्रण के लिए पसीना बहाते रहते हैं.

Share This Article