तिजोरी के बाद अब कब्रिस्तान से निकलने लगी शराब, माफियाओं का था गोदाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब माफिया अलग-अलग तरीकों से अपना धंधा चलाने में लगे हैं. पिछले दिनों जहरीली शराब से मौत के बाद सीएम नीतीश ने सख्त आदेश दिया था कि चाहे जो करना पड़े, आधी रात किसी के घर में शराब की सुचना मिले तो वहां भी पुलिस कार्रवाई करे. लेकिन बिहार में शराब की एक बूंद नहीं बिकनी चाहिए. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. शराब कभी घर से तो कभी दुकान की तिजोरी से मिल रहे हैं. यही नहीं इसबार तो पुलिस को शराब कब्रिस्तान से मिले हैं.

ताजा मामला दरभंगा के गंगा सागर तालाब के निकट का है. यहां अवैध शराब के कारोबारी ने नेपाली देशी शराब की एक बड़ी खेप कब्रिस्तान में छिपा रखी थी. वह इसे धीरे-धीरे खपाने में लगा था. जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इस पर शराब कारोबारी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. फिर लोगों ने इसकी जानकारी लहेरियासराय थाने को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच पूरे कब्रिस्तान की तालाशी ली जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी.

मौके पर पहुचे सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा सागर तालाब के निकट वाले कब्रिस्तान से भारी मात्रा में शराब मिली है. इस अवैध शराब को फिलहाल जब्त किया गया है. पुलिस अब शराब कारोबारी की तलाश में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में शराब मिल ही रही है. माफियाओं का मनोबल इतना उंचा है कि विरोध करने वालों को ही पीटने लगते हैं. जिस वजह से लोग कुछ न देखते हैं न बोलते हैं.

Share This Article