सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराब तस्करी के मामले आए दिन आते ही रहते है. वहीं एक बार फिर से बिहार के खगड़िया जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. यह मामला जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उसरी गांव की है.
इसके साथ ही गोगरी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. खबर की माने तो, पुलिस ने उस जगह से देशी शराब के साथ-साथ विदेशी शराब बनाने के भी कई सामान को बरामद किया है. साथ ही आरोपी के घर से देशी शराब, दो गैस सिलेंडर, शराब के बोतल पर साटने वाला 400 प्लास्टिक का स्टिकर, लगभग 8 सौ पीस शराब के बोतल का ढक्कन, लगभग 2 सौ पीस शराब के बोतल के ढक्कन को सील करने वाला स्टिकर, गैस चूल्हा व एक थाली में पाइप लगा हुआ बर्तन, 50 खाली बोतल, लगभग 18 लीटर कच्चा स्प्रिट आदि भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है.
खबर के मुताबिक, थानाध्यक्ष के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. हालांकि छापेमारी के पहले ही अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस के द्वारा लोगों से पूछताछ और छानबीन की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में बढ़ रहे अपराध पर विराम लगाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतने के लिए निर्देश दिए गए है. अपनी ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में अब तक कई पुलिसवालों को निलंबित भी किया गया है और उनपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.