शराब माफियाओं से मुकाबला की तैयारी, मद्द निषेद के अफसरों को मिलेगा पिस्टल

City Post Live

शराब माफियाओं से मुकाबला की तैयारी, मद्द निषेद के अफसरों को मिलेगा पिस्टल.

सिटी पोस्ट लाइव : जिस तरह से शराब माफिया पुलिस के साथ दो दो हाथ करने लगे हैं, अब बिहार सरकार ने  मद्द निषेध अफसरों को हथियारों से लैस करने का फैसला लिया है. मद्द निषेध विभाग के इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को अब 9mm पिस्टल दिया जाएगा. हथियारों के साथ अफसर तस्करों पर नकेल कसने ,उनसे दो दो हाथ करने मैदान में निकलेगें.पुलिस मुख्यालय के अनुसार फील्ड में तैनात मद्द निषेध विभाग के अफसरों को इसलिए हथियार उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वो छापेमारी के दौरान शराब तस्करों के हमले का मुकाबला कर सकें.उनकी गोली का जबाब गोली से दे सकें.

गौरतलब है कि 26 नवंबर को बिहार में नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. आज मंगलवार को ज्ञान भवन में नशा मुक्ति दिवस का  कार्यक्रम भी आयोजित है .इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने हाथों से मद्द निषेध विभाग के पांच अफसरों को हथियार सौंप कर इसकी शुरुआत करेंगे.मद्य निषेध के इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर सुपरिटेंडेंट असिस्टेंट कमिश्नर और फील्ड में तैनात डिप्टी कमिश्नर रैंक के अफसरों को 9mm की पिस्टल दी जाएगी.

Share This Article