बेगूसराय : शराब माफियाओं की करतूत, विरोध करने वाले शख्स पर जानलेवा हमला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहां बिहार में सरकार शराब बंदी कानून को लेकर उत्साहित है एवं शराबबंदी को सफल बता रही है तो वहीं बेगूसराय में आए दिन शराब माफियाओं की करतूत भी सामने आ रही है। देखा जाए तो लगातार जिले में शराब तस्करों के द्वारा बाहर से भी शराब मंगाई जा रही है एवं शराब का निर्माण भी किया जा रहा है। आलम यह है कि अब विरोध करने में आम लोगों पर भी शराब माफियाओं के द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा है। लेकिन पुलिस मौन बनी हुई है ।

ताजा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है जहां शराब बनाने का विरोध करने पर शराब माफियाओं ने एक युवक को धारदार हथियार से घायल कर दिया। फिलहाल घायल युवक इकबाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । बताया जा रहा है कि आज सुबह इकबाल शौच करने के लिए बहियार की तरफ गया था जहां उसने गांव के ही रामानंद चौधरी देवानंद चौधरी एवं कुंदन चौधरी  को खेतों के बीच शराब बनाते हुए देखा और मोहम्मद इकबाल ने इसका विरोध किया।

इस पर तीनों आरोपियों ने पहले मोहम्मद इकबाल को धमकाना शुरू किया एवं कहीं इस बात को ना बोलने की हिदायत दी एवं बोलने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी । पीड़ित के परिजनों के द्वारा बताया गया इस बात पर मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है ऐसे में शराब का निर्माण कर आप लोगों के द्वारा समाज को खराब किया जा रहा है। इतना सुनते ही तीनों आरोपियों ने मोहम्मद इकबाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया ।

बाद में जब मोहम्मद इकबाल के द्वारा चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग जमा होने लगे तब तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए । घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा मोहम्मद इकबाल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर भी शराब माफियाओं से मिलकर काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मटिहानी थाने को दी गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article