बेगूसराय : शौच के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा, पेड़ पर लटका मिला शव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज सुबह शौच के लिए घर से निकले व्यक्ति का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटका मिला. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव के बहियार की है। बताया जाता है कि आज संजात पंचायत के श्रीरामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश साह आज सुबह अपने घर से शौच जाने की बात कह कर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया । काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने सुरेश की खोजबीन करते हुए खेत तक गए तो सुरेश साह का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटके अवस्था में मिला है ।

आशंका जताई जा रही है सुरेश साह फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। मृतक गांव गांव घूम घूम कर श्रृंगार का सामान बेचने का काम करता था। फिलहाल सुरेश साह ने आत्महत्या किस वजह से की है यह स्पष्ट नहीं हुआ है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा होगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article