पटना के लॉ कॉलेज की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने किया हैकिंग

City Post Live

पटना के लॉ कॉलेज की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने किया हैकिंग

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना लॉक डाउन में हैकर्स बहुत ज्यादा सक्रीय हो चुके हैं. पटना के लॉ कॉलेज की वेबसाइट को हैकर्स ने हैक कर लिया है. कॉलेज की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक किया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हंटर बज्वा नामक संगठन ने इस कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया है. हैकर्स ने बतौर लिखा है, रोज कई वेबसाइट किया जा रहा हैक, आज लॉ कॉलेज की बारी. हैकर्स ने वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा भी लगाया है लिखा है पाकिस्तान जिंदाबाद. साइट को हैक करने के साथ ही हैकर्स ने अपनी जानकारी देते हुए लिखा है कि वे पाकिस्तानी हैकर्स हैं और रोज ढेर सारी वेबसाइट्स हैक करते हैं.

लॉ कॉलेज प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली कि होश उड़ गए. कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की सूचना बिहार पुलिस के साइबर सेल को दी है. इस मामले में पटना लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद शरीफ ने कहा कि कॉलेज की वेबसाइट हैक जरूर हुई है लेकिन उसको ठीक किया जा रहा है. प्रिंसिपल ने इसके साथ ही ये भी कहा कि कॉलेज का सभी डेटा सुरक्षित है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

गौरतलब है कि हैकर्स फोन भी हैक कर रहे हैं.हैकर्स अंतराष्ट्रीय कॉल कर रहे हैं. वो व्हाट्सअप कॉल करते हैं.जैसे ही कोई उनका  कॉल अटेंड करता है, वो फोन हैक कर लेते हैं. टेलिकॉम विभाग ने ऐसे कॉल आने पर तुरत सूचना देने के लिए कह रहा है.अगर इस तरह के कॉल की जानकारी आपने प्रशासन को नहीं दिया तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं.आपके फोन के जरिये आपका बैंक अकाउंट भी हैक हो सकता है.

Share This Article