रोहतास : बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दर्जन से अधिक ट्रक और ट्रैक्टर जब्त
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी-ऑन-सोन में पुलिस प्रशासन ने बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कर्रवाई की है. प्रशासन की बड़ी कर्रवाई में दर्जनों ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रक और ट्रैक्टर को पुलिस प्रशासन ने जब्त किया है। डेहरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो सहित डेहरी के प्रमुख मार्गों पर छापेमारी अभियान चला कर बालू से लदे दर्जनों ओभर लोडेड ट्रक एवं ट्रेक्टरों को किया जब्त किया. प्रशासन द्वारा जैसे ही कर्रवाई शुरू हुई कि बालू से लदे ट्रक और ट्रैक्टर चालक तेजी से भागने लगे.
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडलाधिकारी ज्योति लाल शाहदेव व डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. डेहरी कामख्या नारायण सिंह दरिहट सियाराम सिंह, डालमियानगर श्याम कुमार थानाध्यक्षों सहित भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी अभियान में शामिल थे। गौरतलब है कि रोहतास में इनदिनों बालू माफियाओं द्वारा ओवरलोडिंग का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है. बालू के ओवर लोडिंग के धंधे से बिहार सरकार के राजस्व की भारी क्षति होती है. हालांकि पुलिस अब इस मामले में अपनी मुस्तैदी दिखा रही है. जिसके फलस्वरूप आज इतनी बड़ी कार्रवाही कर बालू लदे ट्रक और ट्रक्टरों को जब्त किया गया है।
विदित हो कि आए दिन बालू से लदे ट्रकों और ट्रक्टरों से राष्ट्रीय राजमार्ग दो सहित शहर के मुख्य मार्ग में गाड़ियों की लंम्बी कतारे लग जाती है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके मद्देनजर दो दिन पूर्व डेहरी अनुमंडलाधिकारी ज्योति लाल शाहदेव द्वारा सभी बालू घाट संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया दिया गया था कि सुबह 5:30 से लेकर शाम 6:30 तक बालू से लदे वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा, लेकिन उनके निर्देश का अनुपालन बालू घाटदारों ने नहीं किया जा रहा था और बदस्तूर बालू से लदे वाहन चल रहे थे जिसके उपरांत ये कार्रवाई की गई है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट