भू-माफिया के झांसे में आया कोर्ट,13 साल पुरानी सड़क को बता दिया निजी संपत्ति

City Post Live

भू-माफिया के झांसे में आया कोर्ट,13 साल पुरानी सड़क को बता दिया निजी संपत्ति, लोगों ने किया हंगामा -प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बिहारशरीफ की एक सड़क को 13 साल बाद कोर्ट ने निजी संपत्ति करार दे दिया है. बिहारशरीफ शहर के रामचंद्रपुर मछली मंडी के समीप आनंद मार्ग को जिला प्रशासन ने बन्द किये जाने का आदेश दिया तो लोग उग्र हो गये. सड़क पर उतर गए और शुरू हो गया हंगामा और प्रदर्शन .लगभग 300 मीटर लंबी ये सड़क शहर के एक भाग को पटना-रांची एनएच 31 से जोड़ती है. इस सड़क का निर्माण 13 साल पहले पूर्व डीएम आनंद किशोर के कार्यकाल में शहरवासियों की आवागमन और पानी की निकासी की सुविधा के लिए करोड़ो रूपये से कराया गया था.

13 साल पहले उस सड़क को बनाने में करोड़ो रुपये की राशि लगी थी. सड़क बनने से न केवल लोगों को आने जाने में सुविधा होती थी बल्कि जल निकासी की समस्या भी खत्म हो गई थी. लेकिन कोर्ट ने अपने एक फैसले ने नेशनल हाईवे से नालंदा के बिहारशरीफ के एक हिस्से को जोड़ने वाले रास्ते को निजी संपति बता दिया और इसी के साथ 13 सालों से लोगों की आवाजाही का रास्ता किसी की निजी संपत्ति बन गया.बिहारशरीफ शहर के रामचंद्रपुर मछली मंडी के समीप आनंद मार्ग को जिला प्रशासन ने बन्द किये जाने का आदेश दिया तो लोग उग्र हो गये और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे.

सड़क के साथ इसी जमीन पर नाले का भी निर्माण कार्य कराया था जिसके बाद वहां के एक स्थानीय ने पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करते हुए सड़क की जमीन को अपना बताया था. इस केस में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से दखल दिलाने का आदेश प्राप्त कर लिया लेकिन लोगों का आरोप है कि ये भू-माफिया की करतूत है. स्थानीय लोग कोर्ट के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं.

Share This Article