सिटी पोस्ट लाइव : 950 करोड़ रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाला केस में से एक डोरंडा ट्रेजरी से गबन के मामले में 15 फरवरी को CBI की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव भी आरोपी हैं. इस सुनवाई में पेश होने वो रांची निकल गए हैं. इससे पहले लालू को चार अन्य मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. वह अब तक 6 बार जेल भी जा चुके हैं. अभी दुमका ट्रेजरी मामले में जमानत पर बाहर हैं. वहीं आज वे पटना से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी रांची गए हैं.
दरअसल डोरंडा कोषागार मामले की सुनवाई में लालू यादव को पंद्रह फरवरी को कोर्ट में पेश होना है. सूत्रों के मुातबिक लालू सोमवार को रांची जाने वाले थे, मगर शनिवार की देर शाम उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ जिसके बाद उन्होंने रविवार को रांची रवाना होने का निर्णय लिया. डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के इस मामले में पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर पर ढोने का मामला है.बाइक और स्कूटर पर पशु को ढोने का देश का ये पहला मामला है. CBI ने जांच में पाया कि अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़ा का अनोखा फॉर्मुला तैयार किया. 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया.
बिहार में अच्छी नस्ल की गाय और भैंसों का उत्पादन करने के लिए पशुपालन विभाग ने 1990-92 के दौरान 2,35, 250 रुपए में 50 सांड़, 14, 04,825 रुपए में 163 सांड़ और 65 बछिया खरीदा. इतना ही नहीं विभाग ने इस दौरान क्रॉस ब्रिड बछिया और भैंस की खरीद पर 84 लाख 93 हजार 900 रुपए का भुगतान मुर्रा लाइव स्टॉक दिल्ली के दिवंगत प्रोपराइटर विजय मल्लिक को की थी.