ये क्या हो गया,लालू को फिर क्यों कल जाना पड़ रहा है जेल ?

City Post Live
laloo

सिटीपोस्टलाईव: बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी संपन्‍न हो गई है .अब लालू यादव एकबार फिर से जेल जाने को तैयार हैं.सूत्रों के अनुसार सोमवार को हवाई जहाज से लालू यादव रांची के लिए उड़ान भरेगें .गौरतलब है कि बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शिरकत करने पटना आए लालू के तीन दिनों की पैरोल अवधि रविवार को पूरी हो गई है.उन्हें सोमवार शाम चार बजे तक रांची की होटवार जेल में हाजिरी देनी है.

पैरोल पर तीन दिनों की रिहाई के एक दिन बाद रांची हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद को मेडिकल आधार पर छह हफ्ते की जमानत दी है.नियमों के मुताबिक लालू को सशरीर उपस्थित होकर ही जमानत की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जमानत की तिथि उस दिन से गिनी जाएगी, जिस दिन वह जेल से बाहर आएंगे

लालू के वकीलों के मुताबिक छह हफ्ते की जमानत से संबंधित झारखंड हाईकोर्ट का आदेश सीबीआइ अदालत में जाएगा, जहां लालू को चारा घोटाले की अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई गई है. आदेश के आधार पर सीबीआई कोर्ट लालू का रिलीज आर्डर तैयार करेगा. सीबीआइ कोर्ट के आदेश की कॉपी प्राप्त होने के बाद ही जेल प्रशासन द्वारा लालू को जमानत पर रिहा किया जाएगा.

राजद के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक भोला यादव के अनुसार  लालू की सेहत को देखते हुए जल्द से जल्द जमानत पर रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एक दिन में भी जमानत मिल सकती है. मंगलवार को अगर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तो उसी दिन शाम या अगले दिन सुबह तक लालू फिर से पटना आ सकते हैं.भोला यादव के अनुसार जमनत पर रिहा होने के बाद  लालू यादव को इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाएगा.

Share This Article