लालू परिवार का निर्माणाधीन मॉल को जब्त ,ईडी ने की कारवाई

City Post Live

इसी मॉल से निकली मिट्टी को पटना के चिड़ियाघर में डाला गया था,जिसको लेकर विवाद हुआ था.यह मामला  मिटटी घोटाला के नाम से चर्चित हुआ था. इस घोटाले का खुलासा  बीजेपी नेता सुशील मोदी ने किया था.इसके बाद मोदी ने यह खुलासा किया था कि मॉल लालू यादव परिवार का है और यह उस जमीन पर बन रहा है जो रेलवे टेंडर घोटाले से मिला था.

सिटी पोस्ट लाईव :आरजेडी सुप्रीमो प्रसाद के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रहे हैं.अब  ईडी ने पटना के बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास निर्माणाधीन लालू परिवार के मॉल को जब्त कर लिया है.गौरतलब है कि यहाँ पर 115 कट्ठा जमीन पर 750 करोड़ रुपए की लागत से यह मॉल बन रहा था.

इसी मॉल से निकली मिट्टी को पटना के चिड़ियाघर में डाला गया था,जिसको लेकर विवाद हुआ था.यह मामला  मिटटी घोटाला के नाम से चर्चित हुआ था. इस घोटाले का खुलासा  बीजेपी नेता सुशील मोदी ने किया था.इसके बाद मोदी ने यह खुलासा किया था कि मॉल लालू यादव परिवार का है और यह उस जमीन पर बन रहा है जो रेलवे टेंडर घोटाले से मिला था.

जमीन को लेकर अब तक ईडी की कार्रवाई कागजों पर चल रही थी, लेकिन जमीन लालू परिवार के कब्जे में थी. जमीन पर लालू परिवार द्वारा तैनात किए गए गार्ड थे. मंगलवार को ईडी ने पूरे परिसर को सील कर दिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया है.लालू परिवार को इस जमीन को दोबारा हासिल करने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना होगा और इस बात के सबूत देने होंगे कि कैसे उन्होंने इस संपत्ति को अर्जित किया है. लालू परिवार को इस बात का प्रमाण देना होगा कि उन्होंने ये जमीन कैसे खरीदी है. बता दें जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाने की प्लानिंग थी.

Share This Article