संकट में लालू फैमिली: तेजप्रताप-ऐश्वर्या के तलाक मामले पर आज आएगा फैसला.

City Post Live

संकट में लालू फैमिली: तेजप्रताप-ऐश्वर्या के तलाक मामले पर आज आएगा फैसला.

सिटी पोस्ट लाइव : आज लालू परिवार के लिए बहुत ख़ास दिन है.आज ही लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की बहू ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पर फैसला आना है.कई महीनों की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट इस चर्चित तलाक मामले पर अपना फैसला सुनाएगा.गौरतलब है कि फैसला आने से दो दिन पहले ही ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबडी देबी पर मारपीट करने और घर से जबरन बाहर कर देने का आरोप लगा दिया है. मामला पुलिस थाने भी पहुँच चूका है.राबडी देबी ,मिसा भारती और तेजप्रताप यादव के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज हो चूका है.लालू परिवार की मुश्किल बढ़ी हुई है.

सूत्रों के अनुसार आज दोपहर बाद तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.राबडी देबी ने आरोप लगाया है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत फैसला आने से दो दिन पहले ऐश्वर्या ने उनके ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगा दिया है.राबडी देबी ने भी ऐश्वर्या राय के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. राबडी देबी ने ऐश्वर्या राय से अपने जान को खतरा बताया है.आरोप लगाया है कि ऐश्वर्या बार बार उन्हें उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी देकर मानसिकरूप से प्रताड़ित करती रहती है.

पुलिस ने राबडी देबी की शिकायत पर अभीतक ऐश्वर्या राय के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है.लेकिन ऐश्वर्या की शिकायत पर राबडी देबी और उनके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज ह चूका है और पुलिस ने गैर-जमानती धाराएं भी लगा दी हैं.दहेज़ उत्पीडन का मामला दर्ज किये जाने से लालू परिवार मुश्किल में है.आज लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद कोर्ट में राबडी देबी, तेजप्रताप यादव और मिसा भारती की अग्रिम जमानत याचिका दायर करेगें.

कानून के जानकारों के अनुसार राबडी देबी की मुसीबत बढ़ सकती है क्योंकि पुलिस ने जो धारा 498 A लगाया है वह गैर-जमानती है.सिविल कोर्ट से जमानत मिलाना मुश्किल है. अगर सिविल कोर्ट से जमानत नहीं मिली तो हाईकोर्ट जाना पद सकता है.लेकिन समस्या ये है कि अगले एक दो दिन में ही हाईकोर्ट में छुट्टी होनेवाली है.अगर जमानत मिलने में देर हुई तो पुलिसिया कारवाई से राबडी देबी की मुश्किल बढ़ सकती है.

Share This Article