छठ में अर्घ्य देने गए पत्रकार के घर से लाखों की चोरी

City Post Live
छठ में अर्घ्य देने गए पत्रकार के घर से लाखों की चोरी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मांडर थाना क्षेत्र के माल्टोटी स्थित एक पत्रकार के घर से लाखों रुपये की चोरी का मामला रविवार को प्रकाश आया है। इस संबंध में पत्रकार चंद्रशेखर उपाध्याय ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग छठ महापर्व पर सुबह अर्घ्य देने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर घर का छोटा बाउंड्री कूदकर अंदर घुसे। इसके बाद बेडरूम के अलमारी से लगभग पांच लाख रुपये के गहने ओर नगद लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि घर के एक कमरे में बीमार आदमी सोया हुआ था, बाकी सभी दरवाजे और अलमारी खुले हुए थे, जिसका चोरों ने फायदा उठाया। सिर्फ बाहर के दरवाजे में ताला लगा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
Share This Article