पूर्व मंत्री और BJP नेता के फ्लैट से लाखों की चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना में चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एचआईजी ब्लॉक 7 की है. यहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बैजनाथ सहनी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने सवा छह लाख कैश समेत 10 से 12 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.

पूर्व मंत्री बीते शनिवार को अपने नाती के जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने समस्तीपुर गए थे. जन्मोत्सव समारोह में भाग लेकर जब वे वापस अपने फ्लैट पहुंचे तो फ्लैट का ताला टूटा पाया और घर में रखे सारे सामान अस्त-व्यस्त थे. उन्‍होंने पाया कि सवा छह लाख कैश, 7 सोने की महंगी अंगूठी और 8 सोने का चैन गायब है. जेवरात की कीमत 10 से 12 लाख के आसपास बताई जाती है.

पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी ने बताया कि बीते शनिवार को वह अपने नाती के जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने को लेकर उन्होंने बैंक से 7 लाख रुपए निकाले थे, जिसमें वह 75 हजार रुपए लेकर समस्तीपुर चले गए और बाकी के रकम उन्होंने अपने फ्लैट के ड्रावर में रख दिया था. पूर्व मंत्री ने बताया कि चोरी गई संपत्ति लगभग 18 से 20 लाख के आसपास है. इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पूर्व मंत्री में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश देखा गया. पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. चोरी की यह घटना पूर्व मंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

Share This Article