फॉरेस्ट ऑफिसर के घर से निकला कुबेर का खजाना, 1.30 करोड़ की काली कमाई का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.वन विभाग के रेंज ऑफिसर अखिलेश्वर प्रसाद के ghar पर हुई छापेमारी में ये खुलासा हुआ है कि उन्होंने करोड़ों की काली कमाई की है. सरकारी पद का दुरुपयोग कर इन्होंने 1 करोड़, 30 लाख 56 हजार 968 रुपए की चल-अचल संपत्ति बना रखी है.शुक्रवार को उनके दो ठिकानों पर हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की छापेमारी में ये खुलासा हुआ है.

उनके दो ठिकानों पर हुई एक साथ छापेमारी से बड़े खुलासे हुए हैं.एक टीम नवादा में इनके ऑफिस व घर को खंगाल रही थी तो दूसरी टीम पटना में. अब तक इनके ठिकाने से SVU की टीम को 80 लाख रुपए के सोने-चांदी के बिस्कुट मिले। 34 लाख रुपए कैश बरामद हुए. इसमें सोना-चांदी का बिस्कुट और 30 लाख रुपए नवादा के घर से बरामद किए गए, जबकि 4 लाख पटना के फ्लैट से मिले.दिन भर चली पड़ताल के दौरान टीम को अलग-अलग बैंकों में रेंज अफसर के कुल 12 अकाउंट मिले. इनमें 10 बैंक अकाउंट की पासबुक भी हाथ लगी है. बैंकों में लाखों रुपए के कई फिक्स्ड डिपॉजिट करने के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. पटना में इनके पास तीन मंजिला मकान के साथ-साथ एक फ्लैट भी है.

SVU टीम के अनुसार बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों में खरीदी गई उनकी बेनामी प्रॉपर्टी को खंगाला जा रहा है.अखिलेश्वर प्रसाद बिहार वन विभाग में नवादा जिले के रजौली में रेंज अफसर हैं. इस उपर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा है. इनके काले कारनामों की जानकारी लगातार SVU के ADG नैयर हसनैन खान तक पहुंच रही थी. ADG के आदेश पर ही इसकी हिस्ट्री को इंटरनल तरीके से खंगाला गया. जब इनपुट सही निकला तो उसी आधार पर 27 जनवरी को FIR नंबर 2/2022 दर्ज की गई. पटना के स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से आदेश लेकर आज छापेमारी की कार्रवाई कर दी गई.

Share This Article