कोंच BDO की मौत: पत्नी ने लगाया डीएम पर प्रताड़ना का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन की आत्महत्या के मामले में न्य मोड़ आ गया है. बीडीओ की पत्नी बैंक मैनेजर सोनम कुमारी ने अपने पति की आत्महत्या के लिए गया जिले के डीएम को जिम्मेवार ठहरा दिया है.सोनम देबी ने कहा कि पुलिस उन्हें बताए कि उनके पति की मौत कैसे हुई? मेरा तो सबकुछ लूट गया है.मुझे इंसाफ चाहिए.मेरे पति की हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है.लेकिन क्या कोई व्यक्ति आत्महत्या करेगा तो वॉलेट और मोबाईल साथ लेकर निकलेगा. अगर कोई व्यक्ति छत से कूदेगा तो शरीर के किसी भी हिस्से में खरोच तक नहीं आएगी? पुलिस इसका जवाब दे….
मृत बीडीओ की पत्नी ने कहा कि बताया जा रहा है कि वे छत पर से कूद कर आत्महत्या कर ली.लेकिन क्या कोई छत पर कूदेगा तो शरीर के बाकी हिस्सों में कोई खरोच नहीं आएगी? सिर्फ सिर से खून निकला हुआ था.सोनम ने कहा कि पुलिस उन्हें सच्चाई बताए.जब हमारे पति ने सुसाइड नोट छोड़ा है तो फिर उसे हमें दिखाए.आखिर पुलिस छुपा क्यों रही है.हत्या है या आत्महत्या है पुलिस उसे सार्वजनिक करे.
बीडीओ की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति को वहां के डीएम प्रताडि़त किया करते थे.प्रताडना की वजह से वे हमेशा परेशान रहते थे.उनकी परेशानी हमेशा घर पर भी दिखती थी. सोनम ने सरकार से मांग किया है कि कोई टीम बनाकर मेरे पति की मौत की जांच की जाए. गौरतलब है कि कोंच बीडीओ के मौत से संघ भी गुस्से में है.संघ ने मुख्य सचिव को दिया अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर उनकी मांग नही सुनी गई तो हड़ताल पर चले जायेगें.
गौरतलब है कि बुधवार को गया जिले के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने शहर के आशा सिंह मोड़ के पास बने रामइकबाल सिंह वैभव अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा कर जान दे दी. इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम बीडीओ को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची, किन्तु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.