कोडरमा : लापता छात्रा का शव मिला, हत्या की आशंका

City Post Live

कोडरमा : लापता छात्रा का शव मिला, हत्या की आशंका

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमरिया की दसवीं कक्षा की छात्रा ममता कुमारी का शव बुधवार को स्कूल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर घर से स्कूल आने जाने वाली सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है। छात्रा सोमवार से ही गायब थी। वह स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने थाने में छात्रा की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। उसकी खोजबीन जारी थी। मंगलवार को दिनभर छात्रा नहीं लौटी तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका और गहराने लगी। बुधवार की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर परिजनों को छात्रा का शव उक्त स्थल पर पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे। मृतका के शरीर के अंगों को जंगली जानवरों के द्वारा नोचा गया प्रतीत हो रहा है। छात्रा के स्कूल ड्रेस में है। वहीं, स्कूल बैग शव से थोड़ी दूर पर झाड़ी में पाया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। जिले के एसपी एम तमिलवानन भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रहे हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा कोवार पथ को जाम कर दिया। पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि छात्रा की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है।

Share This Article