JDU सांसद महेंद्र प्रसाद की तथाकथित दूसरी पत्नी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के राज्य सभा सांसद किंग महेंद्र प्रसाद की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.कोर्ट ने इस महिला को दो दिनों की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने हाई कोर्ट (High Court) में स्टेटस रिपोर्ट दायर करते हुए कहा कि महिला की गिरफ्तारी गहनों की चोरी के मामले में हुई है.
दरअसल, राज्य सभा सांसद महेंद्र प्रसाद की पत्नी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि उनकी गहना एक महिला ले कर चली गई है. बार बार उससे रिक्वेस्ट करने के बावजूद वो गहना वापस नहीं कर रही है. पुलिस द्वारा बार बार महिला से पूछताछ करने पर सीधा जवाब न मिलने की वजह से महिला लीला होटल से गिरफ्तार किया. फिलहाल, निचली अदालत ने महिला को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गौरतलब है कि हाई कोर्ट में एक हेबियस कार्पस का मामला दायर हुआ था. हेबियस कार्पस दायर करने वाला शख्स राज्य सभा सांसद महेंद्र प्रसाद का बेटा है. हेवियस कार्पस याचिका में कहा गया था कि उसकी मां को बंधक बना लिया गया वो भी एक महिला के द्वारा. किंग महेंद्र के ‘परित्यक्त’ बेटे ने हाई कोर्ट का रूख करते हुए दावा किया था कि उनके पिता ने अपने साथ रह रही महिला के साथ मिल कर उनकी मां को अवैध तरीके से बंधक बना लिया है जो उनकी वास्तविक पत्नी है.
हाई कोर्ट ने महिला को प्रसाद से आरोपों की जांच पूरी होने तक अलग रहने का आदेश दिया था. महिला पर प्रसाद की कानूनी तौर पर ब्याहता को अवैध तरीके से बंधक बनाने का आरोप है. गौरतलब है कि सांसद की कई फर्मास्युटिकल कंपनियां हैं और अन्य व्यवसाय भी हैं.पूर्व संसद पप्पू यादव भी इस मामले को लेकर किंग महेंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं.