सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एकबार फिर से अपहरण का कारोबार शुरू हो गया है.बुधवार को पटना के कंकड़बाग से दो लोगों के अपहरण की खबर ने राजधानी के लोगों की नींद उड़ा दी.खबर के अनुसार 90 फीट इलाके के पास मेडिविजन हॉस्पिटल के प्रबंधक रवि रंजन और स्टाफ सुभाष हैं को बुधवार की अहले सुबह ही अपराधियों ने उठा लिया. जब यह मामला कंकड़बाग थाना पहुंचा तो पटना पुलिस के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
जिन बदमाशों ने दोनों को अपहरण किया, वो कॉल कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे. इसके लिए बार-बार प्रबंधक के परिवार वालो को कॉल कर रहे थे.अपहरण करने में कुल तीन लोग शामिल थे. प्रबंधक और उनके स्टाफ को स्वीफ्ट कार से ले जाया गया था.अपहरण किए गए दोनों लोगों की सही सलामत बरामदगी के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई. जिसमें कंकड़बाग के थानेदार रवि शंकर को भी शामिल किया गया. जिस नंबर से अपहरण करने वाले फिरौती के लिए कॉल कर रहे थे, उस नंबर का पुलिस ने टावर लोकेशन खंगालना शुरू किया.पता चला कि अपहर्ता सारण जिला की ओर जा रहे हैं. इसके बाद पटना पुलिस ने सारण की प्रभारी SP सायली धूरत सावलाराम से बात की. इसके बाद वहां भी एक स्पेशल टीम बनाई गई. जिसमें डेरनी, दरियापुर, गरखा और परसा थाना की टीम शामिल थी.
टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी. जब पुलिस को अपराधियों का लोकेशन डेरनी थाना इलाके में मिला तो वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दरम्यान पीरारी गांव में फिरारी सर्विस सेंटर के पास व्हाइट कलर की एक स्वीफ्ट कार को पकड़ा गया. इसमें कुल 5 लोग बैठे मिले. इनमें अपहरण करने वाले तीन बदमाशों के साथ ही हॉस्पिटल के प्रबंधक और उनके स्टाफ भी शामिल थे.इन दोनों को पुलिस ने वहां से सकुशल बरामद किया. साथ ही कार को जब्त कर तीनों बदमाशों को अपने कब्जे में लिया. सारण की प्रभारी SP ने बरामद प्रबंधक और स्टाफ के बरामद किए जाने की पुष्टि की है.