बेगूसराय में बीज व्यवसाई का अपहरण12 घंटे बाद मिली लाश.. पुलिस के खिलाफ व्यवसायियों में आक्रोश |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में बीज व्यवसाई के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई 12 घंटे बाद जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के निकट चम्मन टोल में उसकी लाश मिली। घटना नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप की है। मृतक 35 वर्षीय प्रवीण कुमार नगर थाना क्षेत्र के शक्ति रोड स्थित मियाचक के रहने वाले सुरेंद्र महतो का पुत्र है |

शिकायत मिलते ही

शनिवार को उसकी लाश मिलने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सैकड़ों लोग नगर थाना पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर बबाल काटा। परिजनों का आरोप है कि शिकायत मिलते ही अगर पुलिस सुधी लेती तो उसे हत्या से बचाया जा सकता था।

शारीरिक रूप से दिव्यांग है ।

आपको बताते चलें कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर परिवार का भरण पोषण करता था ।बताया जाता है कि मृतक के दूसरे भाई नवीन कुमार शारीरिक रूप से दिव्यांग है । लगभग 35 वर्षों से कचहरी चौक पर अपना बीज का दुकान चलाते आ रहा था जिसे बीते शुक्रवार की शाम अज्ञात बोलेरो सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया परिजन थाने एवं उसकी खोज उसका चक्कर लगा ही रहे थे इसी बीच साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमन से उसकी लाश बरामद की गई है वहीं शव मिलने की खबर मिलते ही मृतक के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार फूट-फूटकर रोने लगे और अपने पिता के पास जाने की जिद पर सर पटकने को विवश थे।  फिलहाल थाने की पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है

Share This Article