सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है जहां बुलेट सवार युवक को चार अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के मकरदही के समीप की है। अपहृत युवक की पहचान मगरदही निवासी कारी सिंह के रूप में कई गई है। बताया जाता है कि कारी सिंह बुलेट पर सवार होकर अपने घर जा रहा था जब वह मगरदही के पास पहुंचा तो एक स्विफ्ट गाड़ी में चार अपराधी से पीछा कर उसे घेर लिया और जबरन बुलेट से खींचकर स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर वहां से सभी अपराधी निकल गया।
इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। वही हेडक्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि कारी सिंह को जब मगरदही के पास पहुंचा तो 4 के संख्या में अपराधियों ने कारी सिंह को बुलेट से जबरन उतारकर स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर वहां से अपहरण कर लिया। अपहरण का मुख्य कारण सामने आया है कारी सिंह शराब कारोबारी से जुड़े हुए है तथा रुपये के लेनदेन के कारण अपहरण की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस लगातार कारी सिंह के बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस की अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।