सिटी पोस्ट लाइव: बेगुसराय जिले में एक स्वर्ण व्यवसायी के 16 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया. यह घटना गढ़हरा ओपी क्षेत्र के गढ़हरा वार्ड-7 का है. अपराधियों ने व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर उसके स्वजनों से 1 करोड़ की फिरौती मांगी है.
खबर की माने तो बारो बाजार स्थित ज्वेलरी दुकानदार मुकेश ठाकुर के लगभग 16 वर्षीय बेटा मोहित कुमार रविवार की सुबह घर से क्रिकेट की प्रैक्टिस करने निकला लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद उसके परिजन परेशान होकर मोहित की छानबीन शुरू कर दी और अपहरण की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
इस घटना के बाद व्यवसायियों ने बाजार बंद का विरोध जताया है. अपराधियों ने मोहित के फोन से ही उसके परिजन से 1 करोड़ की फिरौती मांगी है. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एक विशेष टीम को गठित किया गया और बच्चे की खोजबीन जारी है.