अपराधी विकास शर्मा को सहरसा पुलिस ने दबोचा ,विद्या शर्मा अभी भी फरार

City Post Live

ई रिक्शा शो रूम मालिक की जगह मकान मालिक मिराज के अपहरण

वांछित अपराधी विकास शर्मा को कोरलाही से गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव सहरसा : कल देर शाम सदर थाना के देव मार्केट के समीप ई रिक्शा शो रूम मालिक की जगह मकान मालिक मिराज के अपहरण और अपहरण के दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी मामले में सदर थाना पुलिस ने आज कई संगीन मामलों में वांछित अपराधी विकास शर्मा को कोरलाही से गिरफ्तार कर लिया ।

हांलांकि हत्या सहित कई संगीन मामलों का आरोपी सुपारी किलर विद्या शर्मा,जो इस मामले का भी सूत्रधार और मास्टर माईंड है,वह पुलिस की पकड़ से बाहर है ।जाहिर तौर पर पुलिस ने एक अपराधी को जरूर दबोचा है लेकिन विद्या शर्मा को सहरसा पुलिस दबोच पाएगी,इसमें हमें सिद्दत से शक है ।बड़े अपराधियों को पकड़ने के नाम पर सहरसा पुलिस के हाथ-पांव कांपने लगते हैं ।

गौरतलब है कि कल देर शाम सहरसा  के देव मार्किट के समीप ई रिक्शा शो रूम के मालिक को अगवा करने के लिए अपराधी आ धमके थे.लेकिन ई रिक्शा शो रूम के मालिक की जगह उस आदमी को अगवा कर लिया था जिसके घर में शो रूम था.अपहरण करने के दौरान गोलीबारी कर शहर में सनसनी फैला दी थी.इस अपहरण और गोलीबारी की घटना ने ये साबित कर दिया था कि सहरसा में एकबार फिर से अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं.24 घंटे के अन्दर इस काण्ड के एक अपराधी विकास की गिरफ्तारी पुलिस की सफलता तो मानी जायेगी .लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस काण्ड का मास्टरमाइंड सुपारी किलर विद्या शमा कब गिरफ्तार होगा ?

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट–

Share This Article