खूंटी पुलिस ने एक किलो 800 ग्राम अफीम के साथ चार को किया गिरफ्तार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस ने गत शुक्रवार की रात चामडीह-पोसेया मार्ग पर नाकेबंदी कर दो बाइकों पर सवार चार तस्करों के पास से एक किलो 800 ग्राम अवैध अफीम और 56 हजार नकद व तीन मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार शाम प्रेस विज्ञप्ति में दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि शुक्रवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर अवैध अफीम को लेकर चामडीह पोसेया मार्ग से रांची की ओर जाने वाले हैं। इसी सूचना पर खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में खूंटी थाना की पुलिस ने नाकेबंदी कर तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों में सायको थाना के कुदाहातू गांव के जोसेफ हंसए मरंगहादा थानांतर्गत बिरजिला गांव के जीवन टूटी और गटीगड़ा गांव के नारायण पहानए तथा रांची के नामकुम थाना अंतर्गत कोलाद गांव का रूसु मुंडा शामिल है। तस्करों ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा कि वे अफीम की तस्करी करते हैं। खूंटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
Share This Article