चार दिनों से गायब किताब व्यवसाई कौशल अग्रवाल पटना एअरपोर्ट से बरामद

City Post Live

44 वर्षीय कौशल अग्रवाल पटना सिटी के रहने वाले हैं.उनके भाई ने पीरबहोर थाने में उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.उन्होंने अपने भाई के अपहरण की  की आशंका जताई थी.बुधवार को पटना पुलिस ने उन्हें पटना एअरपोर्ट से सही सलामत बरामद कर लिया है.

सिटी पोस्ट लाईव :पटना के अशोक राजपथ से शनिवार को अगवा किये गए बड़े किताब व्यवसायी कौशल किशोर अग्रवाल को पटना पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है.गौरतलब है कि 44 वर्षीय कौशल अग्रवाल पटना सिटी के रहने वाले हैं.उनके भाई ने पीरबहोर थाने में उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.उन्होंने अपने भाई के अपहरण की  की आशंका जताई थी.बुधवार को पटना पुलिस ने उन्हें पटना एअरपोर्ट से सही सलामत बरामद कर लिया है.

दरअसल ये पटना के अशोक राज पथ अपनी किताब की दूकान से बिना बताये सिरडी चले गए थे.जब शाम को घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.मोबाइल भी बंद  आने लगा तब परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था .लेकिन ये अपहरण की कहानी झूठी निकली.पटना पुलिस ने इन्हें पटना एअरपोर्ट से सुरक्षित पकड़ लिया है.पटना पुलिस ने अभीतक ये खुलासा नहीं किया है कि पटना एअरपोर्ट पर ये क्या कर रहे थे .

TAGGED:
Share This Article