सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत की याचिका के मामले से जुड़ी खबर सामने आयी है। रेप के आरोपों में घिरे सांसद की अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से राउज एवेन्यू कोर्ट ने इनकार कर दिया है. जज एमके नागपाल ने प्रिंस राज पासवान द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार किया है।
एक युवती ने सांसद प्रिंस राज पर रेप केस दर्ज कराया है। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद प्रिंस राज पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है।वहीं इस मामले में सांसद ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज फैसला सुनाया जाना था लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने खुद को इस केस से अलग कर लिया। ऐसे में मामला अब जिला न्यायाधीश( डिस्ट्रिक जज) के समक्ष स्थानांतरित कर दिया गया है, जो मामले की आगे की कार्यवाही तय करेंगे।
आपको बता दें कि मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उनको हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है।
पुलिस ने विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष कहा था कि शिकायतकर्ता के दावे के मुताबिक, प्रिंस राज से कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को बरामद किया जाना है। हालांकि, प्रिंस राज की ओर से पेश होने वाले वरिष्ठ वकील विकास पाहवा और नितेश राणा ने पुलिस के हलफनामे का विरोध किया और दावा किया था कि मामला हनीट्रैप में फंसाने और उगाही करने का है।