पत्रकार विंध्याचल उपाध्याय को गोली मारी,जीवन मौत से जूझ रहा अस्पताल में

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:(चन्दन )रोहतास जिले के संझौली थाना इलाके के जिगनी नहर पुल पर बैठे अपराधियों ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार विंध्याचल उपाध्या को गोली मार गंभीररूप से घायल कर दिया.गोली की आवाज आवाज सुनकर गांव के  लोग पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. विंध्याचल का बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में इलाज चल रहा है,जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

गुरुवार की देर रात 10 बजे जब पत्रकार विंध्याचल उपाध्या  संझौली से अपने गांव भुतहा खैरा लौट रहे थे,पहले से  पुल पर घात लगाए इंतज़ार कर रहे अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवाने की कोशिश की.जब उन्होंने बाईक नहीं रोकी तो  पीछे से गोली मार दी. गोली कंधे में लगी, जिसके बाद विंध्याचल सड़क पर ही गिर गए.पत्रकार विंध्याचल उपाध्या  के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद संझौली थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका सरकारी नंबर बंद था। फिर एसपी से संपर्क कर घटना की सूचना दी गई। एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल व अस्पताल पहुंची.

Share This Article