जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से मांगा एक हजार करोड़ का योगदान, नहीं तो छोड़ देंगे साथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिले के इमामगंज विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकाया है। मांझी ने कहा कि मेरे बेटे मंत्री संतोष कुमार के फण्ड में एक हजार करोड़ नहीं दिया तो गठबंधन की तरफ मैं पलटी मार दूँगा।

उन्‍होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये दे दीजिए, वरना हम आपकी पार्टी में नहीं हैं, गठबंधन में हैं, चमक गए तो सोच लीजिएगा. पूर्व सीएम सोमवार को इमामगंज के पथरा गांव में डा. परमेश्‍वर प्रसाद और उनकी धर्म पत्‍नी यशोदा देवी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं अपनी राजनीति की अंतिम पारी खेल रहा हूं और इसमें एक यश लेकर जाना चाहता हूं कि जो करना था किया, उससे संतुष्टि होगी.

6 दिसंबर को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने पुत्र संतोष कुमार सुमन को कहा है कि आप एक हजार करोड़ की योजनाओं का एस्टीमेट बनाकर रखें और इसके लिए हमने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया है कि एक हजार करोड़ की योजना दे। अगर वे वैसा नहीं करते हैं तो हम पलटी मार देंगे और महागठबंधन में चले जाएंगे। इस राशि से क्षेत्र की से सैकड़ों योजनाओं का जीर्णोद्धार होगा।

बता दें मांझी के इस बयान के बाद राजनीति गर्म होती कि उसके पहले ही जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे पिताजी के बयान की मंशा कुछ और थी जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. हम लोग पूरी ताकत से NDA के साथ हैं.

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article