झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार का वेबसाइट हैक, डाला गया गलत पोस्ट
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर/रांची: झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार के वेबसाइट को हैक करने के संबंध में सोमवार को देवघर जिले के साईबर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। मंत्री के समर्थक जितेन्द्र झा ने इस संबंध में थाना में एक आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि मंत्री राज पलिवार के वेबसाइट को हैक कर गलत पोस्ट डाला गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में बहुत ही गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है। आवेदन के माध्यम से मांग की गयी है कि इस वेबसाइट के सभी डिटेल्स निकालकर जो भी इस तरह का पोस्ट किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।