सिटी पोस्ट लाइव : जहानाबाद पुलिस ने कूड़े के ढेर से एक देशी कार्बाइन और 29 जिन्दा कारतूस किया बरामद. बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने कूड़े के ढेर से एक देशी कार्बाइन और 29 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. घटना जहानाबाद के परस बिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव की है जहाँ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर एक देशी कार्बाइन और 29 जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता रोशन कुमार से बात करते हुए एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि -“परस बिगहा थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना आधार पर बीती रात सेंधवा गांव की घेराबंदी कर कुख्यात पप्पू शर्मा और रविंद्र शर्मा के घरों की तलाशी ली. दोनों अपराधियों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव है. इसी दौरान एक गली में कुछ अपराधियों का जमावड़ा देखा गया. पुलिस तब तक घेराबंदी करती उससे पहले ही अंधेरा का फायदा उठाकर सभी लोग मौके से फरार हो गए.” वहीं जब पुलिस ने तलाशी लिया तो वहां कचरे की शेर से हथियार बरामद हुए. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें – अपनी सालगिरह पर इंडिगो दे रहा है बम्पर डिस्काउंट,सिर्फ 1212 रुपये में मिलेंगी टिकेट