सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन अब तक जारी है. लेकिन, इस दौरान आपराधिक मामले कम नहीं हुए. एक के बाद एक सूबे के जिलों से आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर जहानाबाद से सामने आ रही है जहां, बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, चोर एक बार फिर से अपने मनसूबे में कामयाब होकर और पुलिस को चुनौती देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि, राज्य में लॉकडाउन होने के बावजूद आभूषण कारोबारी ने अपना दुकान खोला था.
जिसके बाद कुछ नकाबपोश बाइक सवार अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुस गए. इसके साथ चोरों ने हथियार के बल पर दुकान में मौजूद करीब 8 लाख के आभूषण को लेकर फरार हो गए. यह घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पुस्तकालय के पास स्थित शारदा ज्वेलर्स की है. आभूषण दुकानदार ने चोरी-छिपे दुकान तो खोल दिया लेकिन, उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गयी है.