गोपालगंज शूटआउट : JDU के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय के बड़े भाई और भतीजे की गिरफ्तारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  गोपालगंज जिले में कल देर रात हुई शूट आउट की घटना के सिलसिले में जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पांडे के बड़े भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू पांडे सहित उनके भाई और भतीजे पर गोपालगंज में RJD नेता और उसके परिवार के तीन लोगों की हत्या का  आरोप लगा है. जेडीयू विधायक के के ऊपर लगे गंभीर आरोप के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. विपक्ष नीतीश कुमार पर अपने विधायकों को चुनाव में हत्या की खुली छूट दे देने का आरोप लगाया था.

लेकिन हत्या के 20 घंटे बाद पुलिस ने बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय के बड़े भाई सतीस पाण्डेय और उनके भतीजे मुकेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है.मुकेश पाण्डेय गोपालगंज जिला परिषद् के अध्यक्ष हैं.सारण डीआईजी के नेतृत्व में विधायक के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के गोपालगंज में कल देर शाम राष्‍ट्रीय जनता दल नेता जेपी यादव  और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. गोली लगने से RJD के नेता के माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक भाई शांतनु चौधरी की आज सुबह पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में मौत हो गई. गोलीबारी में घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी की हालत भी बेहद नाजुक है. वे भी पीएमसीएच में भर्ती हैं.

गोलीबारी में घायल हुए जेपी चौधरी और उनके भाई ने कल शाम ही पुलिस को बताया था कि कुचायकोट के जनता दल यूनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और उवके बेटे जिला पार्षद मुकेश पांडेय पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है.घायलों ने बताया कि पहले ही विधायक पप्पू पांडेय ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी और इसे पूरा कर दिखाया.घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी के बयान पर कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और जिला पार्षद मुकेश पांडेय के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है. एक अन्‍य अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है.

Share This Article