JDU विधायक पप्पू पांडेय के करीबी की हत्या, गोपालगंज में फायरिंग में दो और को लगी गोली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर गोपालगंज से है, जहां गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गयी है वह जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय का करीबी है। फायरिंग में दो अन्य लोग घायल हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

गोपालगंज जिले के गोपालपुर के राजापुर बाजार से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े फायरिंग हुई है।फाय़रिंग में एक शख्स देवेन्द्र पांडेय़ को गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी । वहीं गोली लगने से पप्पू पांडेय नाम का एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं एक तीसरे व्यक्ति को भी पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।

दिनदहाड़े फायरिंग के बाद राजापुर बाजार में दहशत फैल गयी। मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है। घायल तीनों ही व्यक्ति जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबी बताए जा रहे हैं। मिल रही खबरों के मुताबिक चुनावी अदावत में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

Share This Article