अररिया में अपराधियों तांडव, दिनदहाड़े जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

अररिया में अपराधियों तांडव, दिनदहाड़े जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इससे आम नागरिक तो दूर नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला अररिया का है जहां अपराधियों ने जेडीयू के एक नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. घटना इंडो-नेपाल बोर्डर के भीड़भाड़ वाले शहर जोगबनी में घटी जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पप्पू पटेल को जोगबनी रेलवे स्टेशन के पुराना मालगोदाम के पास गोली मारी और फ़रार हो गये.

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पप्पू पटेल को विराटनगर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. नेता के समर्थक सड़कों पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं लोगों का कहना है कि नेताजी पर गोली पूरी प्लानिंग के साथ चलाई गयी है. बता दें घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जो फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है. पप्पू पटेल जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के नेता बताये जा रहे हैं.

Share This Article