सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस अपनी पार्टी को एक तरफ मजबूत, पार्टी का विस्तार और कैसे कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़े सहित अच्छा प्रदेश अध्यक्ष ढूंढने में लगी है तो दूसरी तरफ उनके ही पार्टी के कार्यकर्त्ता पलीता लगाने में जुटे हैं. ताजा ममला जमुई जिले से सामने आया है. जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर यौन शोषण और ठगी करने का आरोप लगाया है. जानकारी अनुसार जमुई जिले की एक महिला ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष और उसके एक सहयोगी पर बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी और यौन शोषण का आरोप लगाया है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और एक सहयोगी पर आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने जिले के खैरा थाना में आवेदन दिया है. इस पर पुलिस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिले के एक छोटे से गांव से आने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और उनके एक सहयोगी रामानुज ने झांसा देकर पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपए लिए, फिर कई बार यौन शोषण भी किया. 25 वर्षीय महिला ने बताया कि पैसा देने के बाद मेडिकल टेस्ट के नाम पर दोनों ने मुझे एक होटल में ले जाकर यौन शोषण भी किया गया. इस दौरान कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी खिंची अथ ही वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने बताया कि सिर्फ उसी के साथ नहीं बल्कि एक कम उम्र की लड़की को भी लाने के लिए कहा गया था.
इसके लिए महिला ने अपने रिश्ते की एक लड़की तो तैयार किया था. लेकिन लड़की की समझदारी से उसकी आबरू बच गई थी. पीड़िता ने यह भी बताया है कि उसके पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते है. किसी तरह वह लोग कुछ पैसे जमा करके रखे थे, लेकिन नौकरी के नाम पर पैसे भी ठग की गई. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मेडिकल टेस्ट के नाम पर यौन शोषण जो हुआ उसका वीडियो भी वायरल करने के लिए धमकी दी गई थी.
जमुई से अंजुम आलम की रिपोर्ट