जमुई : नक्सलियों ने फिर दिखाया दुस्साहस, चौरा स्टेशन को उड़ाने की दे डाली धमकी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में आतंकी हमले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, एक बार फिर से आतंकियों ने दुस्साहस दिखाते हुए जमुई जिले के चौरा स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद पटना-हावड़ा रेमार्ग घंटों बंद रहा. जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 3:45 की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कुछ नक्सली सुबह स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर को ही धमकाया और रेल का परिचालन बंद करवा दिया.

जिसके कारण सुबह 3:45 से लेकर 5:15 तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इसके बाद किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद अपने टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह पुलिस की मदद से परिस्थिति को संभाला गया और ट्रेनों का परिचालन सामान्य करवाया गया. खबर की माने तो, यह घटना तब हुई जब भागलपुर सहित पूर्वी बिहार में नक्‍सली हमले के खुफिया इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट पर थी. अलर्ट जारी रहने के बावजूद नक्सलियों ने फिर से अपना दुस्साहस दिखाया.

बता दें कि, इससे पहले बिहार के दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक कपड़े के पार्सल में अचानक धमाका हो जाने से हडकंप मच गया था. हालांकि, धमाका हल्का था. इसके बावजूद भगदड़ मच गई. मौके पर तुरंत GRP की ओर RPF के जवान पहुंच गए.  वहीं, इस मामले में आतंकी नासिर को गिरफ्तार किया गया था. आतंकी नासिर ने NIA पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि चलती ट्रेन में ब्लास्ट करने की योजना थी लेकिन एक चूक हो गई और एक बड़ा धमाका टल गया. आतंकी नासिर ने पूछताछ में बताया कि उसकी एक चूक की वजह से बड़ा धमाका नहीं हो सका. अगर वह चूक नहीं होती तो पटरी पर दौड़ती ट्रेन में ही बड़ा धमाका होता. पूरी ट्रेन को ही उड़ाने की साजिश थी.

Share This Article