जमुई के DM से उनकी पत्नी लगा रही है न्याय की गुहार, एक बार नई लाइफ शुरु करते हैं
सिटी पोस्ट लाइव : जमुई के DM धर्मेन्द्र कुमार और उनकी पत्नी वत्सला सिंह का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है. दो दिन पहले DM आवास पर पहुँच कर DM कोठी के बाहर धरने पर बैठकर वत्सला सिंह ने मामले को तूल दे दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी व वर्तमान में जमुई के DM धर्मेन्द्र कुमार का अपनी पत्नी वत्सला सिंह से चल रहा विवाद अब सार्वजानिक हो चूका है. बुधवार 21 नवंबर को दिनभर उनकी पत्नी जमुई के जिलाधिकारी आवास के बाहर उनसे मिलने के लिए बैठी रहीं. हालांकि उन्हें आवास में अंदर नहीं जाने दिया गया. देर रात पुलिस सुरक्षा में उन्हें परिवार सहित पहले सर्किट हाउस भेंज गया. फिर उन्हें जमुई की सीमा से बाहर छोड़ दिया गया. पटना पहुंची वत्सला सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं.
गुरुवार को वत्सला सिंह अपने पति द्वारा कोर्ट में दी गई तलाक की अर्जी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि वो अपने पति की हर बात मानने को तैयार हैं. लेकिन वो उनके साथ रहना चाहती हैं. वत्सला ने कहा कि उनके पति IAS अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने उनपर परिवार के साथ तालमेल नहीं बिठाने और पति-पत्नी जैसे संबंध न रखने के साथ मॉडर्न लाइफस्टाइल जीने के आरोप लगाए हैं. वत्सला सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. फिर भी अगर उनके पति को लगता है कि मैंने कोई भूल की है तो माफ़ी मांगने को तैयार हूँ. वत्सला ने बस एक बार अपने पति से बात करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस बातचीत से सारी समस्याएं ख़त्म हो सकती हैं. नई जिंदगी शुरु की जा सकती है.
वत्सला सिंह ने कहा कि उनके पति की शिकायत है कि मैं इंग्लिश बोलती हूँ. मॉडर्न हूँ. इसलिए उनका परिवार उनके साथ एडजस्ट नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि वो इस तरह की शिकायत का कोई मौका नहीं देगीं. केवल एकबार DM साहब उनके साथ दिल खोलकर बात करें. गौरतलब है कि जमुई के DM और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. दोनों के ही परिवारों ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. DM धर्मेन्द्र कुमार ने तो इसी साल मार्च माह में पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. लेकिन इसके पहले वत्सला सिंह DM साहब के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में दहेज़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा चुकी हैं.