अंतर जिला चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में था आतंक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : बीती रात सहरसा पुलिस के लिए बेहद कामयाबी की रात थी। सहरसा सदर थानाध्यक्ष आर.के.सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंतर जिला चोर गिरोह के सरगना सूरज को आखिरकार दबोच ही लिया। बताना लाजिमी है कि सूरज की गिरफ्तारी इससे पहले भी हुई थी लेकिन सदर अस्पताल में बीमार होने के नाम पर भर्ती होकर वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।

सूरज ने हालिया दिनों में अपने गिरोह के साथ मिलकर सहरसा सदर थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। सीमावर्ती सभी जिलों में इसके नाम का आतंक था। पुलिस की मानें तो यह तीन मंजिल की ईमारत पर से कूदने में भी माहिर था। इसपर अरवल जिले में भी कांड अंकित हैं ।इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने बेहद खास सुरक्षा के बीच इस न्यायिक हिरासत में भेजा है, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा। वाकई पुलिस के साथ-साथ आमलोगों ने भी राहत की सांस ली है।

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article