नेग के बदले दरोगा को रिवाल्वर दिखाना पड़ा महंगा, घर पर किन्नरों  ने किया जमकर हंगामा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पटना में एक दरोगा  को किन्नरों को बन्दूक दिखाना महंगा पड़ गया. इसके बाद आक्रोशित किन्नरों ने दरोगा साहब के घर पर जाकर जमकर हंगामा किया. घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा की है. जहां के किन्नरों ने हंगामा किया वहीं सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली. इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसी तरह पंचायत बैठाकर दरोगा का रिवॉल्वर वापस करवाया.

बताया जाता है कि ये सभी किन्नर दरोगा की बेटी की शादी में नेग मांगने पहुंचे हुए थे. लेकिन दरोगा उन्हें ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं था. किन्नरों को डराने के लिए उन्होंने रिवाल्वर दिखाया था, जिस वजह से उन्होंने जमकर हंगामा किया. बेउर थाना में तैनात दरोगा दिनेश कुमार सिंह जगनपुरा में रहते हैं. शनिवार को उनकी बेटी की शादी है ऐसे में घर में उत्सव का माहौल था.

दरोगा की बेटी की शादी की खबर कुछ किन्नर को मिली, जिसके बाद कई किन्नर उनके घर जा पहुंचे. किन्नरों ने उनसे नेग में 5 हजार रुपये की मांग की लेकिन दरोगा ग्यारह सौ रुपये से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं हुए. बात बढ़ती देख दरोगा अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे. इतने में किन्नरों ने अपने दूसरे साथियों को बुला लिया और दरोगा के घर के सामने जमा हो गए.

Share This Article