बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर्स को मिली प्रोन्नति, बन गए हैं अब डीएसपी

City Post Live

बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर्स को मिली प्रोन्नति, बन गए हैं अब डीएसपी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई इंस्पेक्टर्स को प्रोन्नति मिली है. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर को प्रोन्नति देकर डीएसपी बना दिया है. प्रमोशन की लिस्ट मंगलवार की देर शाम गृह विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है.डीएसपी बनने वालों में पटना में कई ऐसे इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जो पटना के अलग—अलग थानों में अपनी सेवा दे रहे हैं. लिस्ट में 58वें नंबर पर 1994 बैच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का नाम है. जो दो दिन पहले तक पटना के आलमगंज थाना की कमान संभाल रहे थे. इनके बाद 88वें नंबर पर बेउर के थानेदार रंजन कुमार का नाम है. रंजन 2009 बैच के इंस्पेक्टर हैं.

113 नंबर 1994 बैच के इंस्पेक्टर अर्जुन लाल का नाम है. जो जक्कनपुर थाना में अपनी सेवा दे चुके हैं. वहीं, 118वें नंबर पर 1994 बैच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय का नाम है. जो वर्तमान में अगमकुआं की थानेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले वो चौक थाना की कमान संभाल चुके हैं.नीचे उन इंस्पेक्टर्स के नाम की सूची है जिन्हें प्रोमोशन मिला है. वो अब इंस्पेक्टर से डीएसपी बन गए हैं.

बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर्स को मिली प्रोन्नति, बन गए हैं अब डीएसपीबिहार पुलिस के इंस्पेक्टर्स को मिली प्रोन्नति, बन गए हैं अब डीएसपी

Share This Article