चाकुलिया प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का निरीक्षण

City Post Live

चाकुलिया प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का निरीक्षण

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर/रांची: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजनाओं के निरीक्षण के लिए निरीक्षण दल ने जुगीतोपा ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी जमशेदपुर ने सोमवार को बताया कि पहले जुगीतोपा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम तलपाल में निर्माणाधीन चपला महतो के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण टीम ने किया। आवास निर्माण सही ढंग से किया जा रहा है। गांव के अन्य लाभुकों के निर्माणाधीन आवास कार्य 31 दिसम्बर 2018 तक पूर्ण करवाने के लिए निर्देश दिया गया। गणेश महतो के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया। आवास कार्य छत लेवल तक हुआ है। 31 दिसम्बर 2018 तक पूर्ण कराने के लिए लाभुक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण दल में मुखिया पंचायत सचिव एवं चार वार्ड सदस्य भी शामिल थे। जुगीतोपा ग्राम पंचायत में अन्य आवास योजनाओं के तहत निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया गया। अर्द्धनिर्मित आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया। प्रखण्ड में आज कुल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात आवास पूर्ण कराए गए।

Share This Article