सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल बढता ही जा रहा है. लगातार अपराधी हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एकबार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले डंडारी थाना क्षेत्र के बालहा गांव की है. जहां बीती रात बेखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया.
घायल की पहचान वालहा निवासी आजो ठाकुर के रूप में की गई है. पीड़ित आजो ठाकुर गांव में ही नाई का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात वह खाना खाकर अपने डेरा पर सोने के लिए चले गए. मध्य रात्रि के समय लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो फिर दौड़कर जब ठाकुर के डेरा पर पहुंचे तो इन्हें घायल अवस्था में तड़पते देखा. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तथा उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां आजो ठाकुर की स्थिति गंभीर बनी हुई है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।