रोहतास के बाद अब कटिहार के कुख्यात धनराज को अपराधियों ने उतारा मौत के घाट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास में पिछले दिनों एक कुख्यात अपराधी कल्लु खां की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद भारी बवाल हुआ था. वहीं अब कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां अपराधियों ने अंंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात अपराधी धनराज की हत्या कर दी गई. घटना सहायक थाना क्षेत्र का हवाई अड्डा यादव टोली का है.

बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने अंंधाधुंध फायरिंग की और धनराज यादव को लगभग आधा दर्जन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक 12 साल की लड़की नरगिस खातून को भी पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.

फिलहाल घटना के विषय में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है लेकिन धनराज के अपराधिक इतिहास, हत्या की वजह मानी जा रही है. स्थनीय लोगों ने बताया कि धनराज शरीफगंज मोहल्ले से गौशाला बांध के पास अपने घर लौट रहा था, इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उस पर हमला बोला और देखते ही देखते गोलियों से छलनी कर दिया.

Share This Article