सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मोबल बहुत बढ़ गया है.अपराधियों ने पटना पुलिस की नाक में दम कर रखा है.आये दिन पटना में रेप, शूटआउट की घटनाएं हो रही हैं. बेखौफ अपराधियों ने पटना के जानीपुर थाना इलाके में एक शूटआउट की वारदात को अंजाम दिया है.विरनचक गांव में की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जख्मी व्यक्ति की पहचान दीपक भारती के रूप में हुई है जिसे इलाज पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का दावा है कि छानबीन में पता चला है कि घायल दीपक भारती और अपराधियों के बीच पहले से दोस्ती है. दोनों पक्षों में आपसी विवाद में यह घटना हुई है. घायल दीपक भारती का भाई चंदन कुमार के अनुसार तीन की संख्या में बदमाश पशु खटाल में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पड़ोसी टिकू भारती की नींद खुली और शोर मचाने लगा. शोर सुनकर दीपक भारती और उनके पिता कृष्णा भारती खटाल की तरफ भागते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया.
ग्रामीणों की घेराबंदी और एक बदमाश के पकड़े जाने पर दूसरे बदमाशों ने फायरिग शुरू कर दी. एक बदमाश ने दीपक कुमार को निशाना बनाते हुए गोली चला दी, जिसमें दीपक की बांह में गोली लगी. दीपक के पिता के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की. भागने के दौरान रास्ते में संजीव कुमार के साथ भी मारपीट की गई.